नई दिल्ली, जून 8 -- कहा जाता है माफ करने वाला इंसान ज्यादा बड़ा होता है। लेकिन माफ करने के लिए इंसान की गलती माफी के लायक भी होनी चाहिए। कई बार लाइफ में लोग ऐसी गलतियां दोहराते हैं, जिनके लिए माफी काफी नहीं होती है। अगर आपके आसपास ऐसे लोग हैं जो ये 6 तरह का व्यवहार आपके सामने करते हैं। तो ऐसे लोगों को माफ बिल्कुल ना करें बल्कि ऐसी सिचुएशन में खुद को वहां से हटा लेना ही सही होता है। जान लें वो कौन सी गलतियां हैं जब इंसान को दूसरे इंसान को माफ करने की बजाय वहां से चले जाना बेहतर होता है।एक ही गलती दोहराने वाला इंसान अगर कोई इंसान आपके साथ एक ही गलती को बार-बार दोहराकर दिल दुखा रहा है। तो ऐसे इंसान को बार-बार माफ करने की भूल नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसे इंसान केवल इमोशन के साथ खिलवाड़ करते हैं। ऐसे लोगों के साथ दूरी बना लेने में ही भलाई है।मी...