नई दिल्ली, जून 5 -- कपड़ों और मेकअप के अलावा सबसे जरूरी चीज होती है हेयरस्टाइल, जिसपर कहीं ना कहीं हमारा सारा लुक टिका होता है। बाल बिखरे हुए हों या कोई अजीब सा हेयरस्टाइल बनाया हुआ हो, तो फिर ड्रेस और मेकअप कितने भी अच्छे हों कोई फर्क नहीं पड़ता। अब आज के फास्ट पेस लाइफस्टाइल में ना तो किसी के पास घंटों बैठकर हेयरस्टाइल बनाने का टाइम है और ना ही दिलचस्पी। चूंकि हेयरस्टाइल बनाना भी एक आर्ट है इसलिए ये काम भी हर किसी के बस का नहीं। तो फिर परफेक्ट हेयर लुक के लिए क्या जाए? टेंशन एकदम ना लें बस ये 5 हेयर एक्सेसरीज खरीद लाएं। इनकी मदद से आप झटपट और बड़ी आसानी से स्टाइलिश हेयरस्टाइल क्रिएट कर पाएंगी। ताकि परफेक्ट आउटफिट के साथ आप बनाएं परफेक्ट हेयरस्टाइल।क्लॉ क्लिप जरूर रखें वैसे आजकल लगभग हर लड़की के बैग में आपको क्लॉ क्लिप जरूर मिल जाएगा। ये...