नई दिल्ली, जुलाई 21 -- ऐसा बहुत ही कम होता है कि किसी भारतीय महिला को साड़ी पहनना पसंद ना हो। वरना तो ज्यादातर महिलाएं, डेली वियर से ले कर किसी खास मौके तक में साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। उनके वॉर्डरोब में आपको कुछ और मिले या ना मिले, साड़ियों का कलेक्शन जरूर मिल जाएगा। खैर, साड़ी के साथ एक चीज और भी बहुत जरूरी है और वो है उसका ब्लाउज पीस। आमतौर पर महिलाएं साड़ी के साथ आने वाले मैचिंग ब्लाउज पीस को ही वियर करती हैं। लेकिन कई बार किसी वजह से मैचिंग ब्लाउज पीस अवेलेबल नहीं होता। ऐसे में आपके पास कुछ ब्लाउज पीस ऐसे जरूर होने चाहिए, जिन्हें आप हर साड़ी के साथ मिक्स एंड मैच कर के पहन सकें। आइए जानते हैं कौन से ब्लाउज पीस आपके वॉर्डरॉब में जरूर होने चाहिए।प्लेन ब्लैक ब्लाउज पीस एक प्लेन ब्लैक ब्लाउज पीस भी आपके वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। य...