नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- वीकेंड का मजा दोगुना करने के लिए हमने कुछ लोगों से उनकी फेवरेट फिल्म पूछी। हमने उनसे पूछा कि उन्हें हाल ही में ऐसी कौन-सी फिल्म पसंद आई है जिसे वे रेकमंड करना चाहते हैं और इस प्रक्रिया की वजह से हमें 5 बिल्कुल अलग फिल्में मिलीं। नीचे हमने इन फिल्मों के नाम और वो किस ओटीटी पर हैं ये लिखा है। आप पढ़िए और देखिए कहीं आपने कोई फिल्म मिस तो नहीं कर दी।आवेशम (Aavesham) ओटीटी प्लेटफॉर्म - जियो हॉटस्टार आवेशम एक मलयालम फिल्म है। इसमें फहाद फासिल हैं। इस फिल्म की कहानी बेंगलुरु में रहने वाले तीन लड़कों के इर्द-गिर्द घूमती है जो कॉलेज में बुली करने वालों से बदला लेने के लिए एक लोकल गैंगस्टर से दोस्ती करते हैं। इस फिल्म को 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था और 156 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की थी। यह भी पढ़ें- हिंदी में है ये हॉरर...