नई दिल्ली, फरवरी 3 -- बाहर से थककर आने के बाद सीधे बेड पर लेट जाते हैं? घर में पहुंचते ही बच्चे को गोद में उठा लेते हैं? ऐसी ही कई छोटी-छोटी गलतियां हैं जो आपके घर के लोगों को बीमार बना सकती हैं। आप भले ही कितना अच्छा खान-पान रखें अगर खराब बैक्टीरिया घर में पनपना बंद नहीं होंगे तो बीमारियां पीछा नहीं छोड़ेंगी। चेक करें कहीं आपके घर भी ये गलतियां तो नहीं हो रहीं?बाहर के जूते घर के अंदर पहनकर आना सड़क पर नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया और गंदगी की भरमार होती है। अगर आप घर पर लौटने के बाद जूते अंदर पहनकर आ जाते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। घर पर छोटे बच्चे जमीन पर कई बार हाथ रखते हैं। ये बैक्टीरिया उड़कर भी आप तक पहुंच सकते हैं।बाहर का सूटकेस बेड पर रखना कई बार लोग ट्रैवल वाला सूटकेस बिस्तर पर रख लेते हैं। इस सूटकेस में बीमारी फैलाने वाले कीट...