Garima Singh, जून 16 -- हिंदू धर्म में कई महानग्रंथ हैं। इनमें से एक श्रीमद् भागवत गीता है। बता दें कि ये महाभारत का ही एक हिस्सा है जिसमें भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुए सवांद का वर्णन है। गीता में जीवन का कई सार छिपा हुआ है। वहीं इसमें तमाम ऐसी बातें लिखी हैं कि जिससे इंसान समझ पाता है कि भगवान तक पहुंचने का सही रास्ता क्या है? गीता में भगवान के साथ-साथ भक्ति और भक्त तीनों के बारे में लिखा हुआ है।ये 4 लोग करते हैं भगवान की भक्ति: गीता में श्रीकृष्ण ने बातों बातों में ही अर्जुन को बताया है कि वो कौन से चार लोग हैं जो भगवान की भक्ति करते ही करते हैं। भगवान की भक्ति तो वैसे कोई भी कर सकता है लेकिन गीता में चार तरह के भक्तों का उल्लेख है। गीता में तकरीबन 700 के आसपास श्लोक हैं। इन्हीं में से एक श्लोक कुछ इस तरह से है... ''चतुर्विधा भज...