नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- 3 Star Double Door Fridge: अगर आप एक ऐसा रेफ्रिजरेटर ढूंढ रहे हैं, जो परिवार के लिए स्पेस के हिसाब से पर्याप्त भी हो और बिजली भी बचाए, तो आप 3 स्टार डबल डोर फ्रिज भी चेक कर सकते हैं। इनमें ऊपर की तरफ फ्रिजर होता है और नीचे की तरफ फ्रिज। इनमें आप कई तरह की चीजें स्टोर कर सकते हैं। इस कैटेगरी में कन्वर्टिबल और नॉन-कन्वर्टिबल फ्रिज मौजूद हैं। डबल डोर डिजाइन इसे मॉर्डन और स्टाइलिश लुक देता है। इसमें सब्जी, दूध और फ्रोजन फूड्स को आसानी से स्टोर किया जा सकता है। इस फ्रिज की फोटो 47,700 रुपये है, जिसे 32% डिस्काउंट के साथ 32,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह फ्रिज मीडियम से बड़े परिवार के लिए सही है। इसमें काफी स्पेस मिलेगा, जिसमें आप काफी सामान स्टोर कर पाएंगे। इसमें एडजस्टेबल शेल्फ और खास जोन दिए गए हैं, जिससे खाना लंबे ...