नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- इन दिनों कई राइडर्स ब्लूटूथ हेलमेट का इस्तेमाल करने लगे हैं। इन हेलमेट की खास बात है कि ये राइडर्स को सेफ रखन के साथ इसकी सफर को आसान और मजेदार बनाते हैं। दरअसल, इन हेलमेट को पहनने के बाद आप म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। साथ ही, राइडिंग के दौरान ही लोगों से हैंड्स फ्री कॉलिंग भी कर सकते हैं। यानी आप बाइक से लंबा सफर तय करते हैं तब आपका सफर सुहाना हो जाएगा। हाालंकि, इनमें म्यूजिक वॉल्यूम कम रखना होता है ताकि आपकी राइड सेफ भी रहे। खास बात ये है कि इन्हें पहनने के बाद आपको ऐसा फील आएगा जैसे किसी कार में बैठे हों। फुल फेस ब्लूटूथ हेलमेट सर्दी और गर्मी के मौसम में आपको सेफ भी रखते हैं। चलिए ऐसे ही कुछ मॉडल के बारे मेंजानते हैं। स्टीलबर्ड SBH-32 एरोनॉटिक्स ब्लूटूथ हेलमेटये एक एडवांस्ड ब्लूटूथ स्मार्ट हेलमेट है। ये अत्याधु...