नई दिल्ली, फरवरी 22 -- बाल नैचुरल तौर पर लंबे होते हैं, लेकिन अगर हेयर पर ध्यान न दिया जाए तो बालों की ग्रोथ रुक सकती है। ऐसे में कुछ चीजें बालों को लंबा करने में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। जब बालों पर पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो हेयर फॉलिकल्स के फायदा मिल सकता है। यहां पर 3 ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं जो बालों को लंबा करने में खूब फायदेमंद साबित हो सकते हैं। देखिए उन पौधों का नाम और कैसे करें इनका इस्तेमाल।1) एलोवेरा एलोवेरा का पौधा घर में आसानी से लगाया जा सकता है। ये बाल और स्किन दोनों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने के साथ ही बालों को मजबूत बनाने, स्कैल्प का पीएच बैलेंस करने, स्कैल्प को मॉइश्चर देने और बालों को चमकदार बनाने में भी कारगर होता है। इसे बालों पर लगाने के लिए एक...