मस्कट, दिसम्बर 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ओमान में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा है कि 21वीं सदी का भारत साहसिक और त्वरित फैसले लेता है, महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखता है, और तय समय सीमा के भीतर नतीजे ला कर दिखाता है। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय और छात्रों के सामने यह भी कहा कि यह सभा भारत की विविधता में एकता की भावना को दर्शाती है। इससे पहले ओमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ओमान' से सम्मानित किया है। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद ने गुरुवार को मस्कट में प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से नवाजा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "आज हम सब यहां एक परिवार के तौर पर इकट्ठा हुए हैं। हम अपने देश, अपनी 'टीम इंडिया' का जश्न मना रहे हैं। विविधता हमारी संस्कृति की सबसे मज़बूत नींव ह...