पवन तिवारी, मई 21 -- उत्तर प्रदेश में अब पोस्टमार्टम और मेडिको लीगल रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने इसके लिए नया ऑनलाइन सिस्टम 'मेडले पीआर' शुरू किया है। इसी नाम से पोर्टल भी बनाया गया है। डॉक्टर जांच के दौरान ही संबंधित की रिपोर्ट पोर्टल पर ही तैयार करेंगे। चंद मिनटों के बाद अधिकृत लोग इसे देख पाएंगे। नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने इस पोर्टल को विकसित किया है। इसके तहत पोस्टमार्टम या मेडिको लीगल के दौरान डॉक्टरों को हाथ से रिपोर्ट बनाने की जरूरत नहीं है। इनके लिए अलग से फारमेट बनाए गए हैं। डॉक्टर जांच के दौरान इसी को ऑनलाइन भरेंगे। रिपोर्ट तैयार होने के बाद 'रीमार्क' भी लिख सकते हैं। इसके बाद इसे सबमिट कर दिया जाएगा। पोर्टल का एक्सेस स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, न्यायालय और सरकारी जांच एजेंसियों पर होगा। यह भी पढ...