नई दिल्ली, जुलाई 29 -- दिल्ली एनसीआर में मंगलवार सुबह से कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने एक के बाद एक कई पोस्ट कर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के जलभराव के वीडियो शेयर किए हैं और दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि ये चार इंजन की सरकार का कमाल है। उन्होंने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा से लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के घर के सामने तक हर जगह पानी भरा हुआ है। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट करते हुए कहा, दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के घर के बाहर भी सड़क तालाब बनी हुई है। 10 मिनट की बरसात और दिल्ली का ये हा...