नई दिल्ली, जनवरी 2 -- भारतीय कार बाजार में भले ही SUV का क्रेज लगातार बढ़ रहा हो, लेकिन हैचबैक सेगमेंट की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। इसका सबसे बड़ा सबूत मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki WagonR) है, जिसने कैलेंडर ईयर 2025 (CY25) में 1.94 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की नंबर-1 हैचबैक कार बनने का खिताब अपने नाम किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- महंगी होंगी मारुति की बजट कारें! प्री-बुकिंग वालों को इस कीमत पर मिलगी डिलीवरीSUV के दौर में भी हैचबैक की जीत CY25 में SUV सेगमेंट का दबदबा साफ दिखा और कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्स में इसकी हिस्सेदारी रिकॉर्ड 55.3% तक पहुंच गई। इसके बावजूद वैगनआर (WagonR) जैसी किफायती और भरोसेमंद हैचबैक कार ने दिखा दिया कि मिडिल-क्लास फैमिली और शहरों के खरीदारों के लिए हैचबैक आज भी पहली पसं...