नई दिल्ली, जून 24 -- इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में चीन सबसे बड़ा बाजार है। इतना ही नहीं, यहां पर कई कंपनियां इस सेगमेंट में कई इनोवेशन कर रही हैं। जिसके चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल की कॉस्ट कम हो रही है। साथ ही, इनसे ज्यादा रेंज भी मिल रही है। ऐसे में अब हुंडई भी इस एक बार फिर चीनी बाजार में BEVs, PHEVs और EREVs समेत कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनकी मैन्युफैक्चरिंग बीजिंग हुंडई द्वारा किया जाएगा, जो हुंडई और चीनी सरकार के ओनरशिप वाली ऑटोमोबाइल निर्माता BAIC के बीच एक जॉइंट वेंचर है। कंपनी के अपकमिंग प्रोडक्ट में से एक हुंडई एलेक्सियो इलेक्ट्रिक SUV है, जिसने मई 2025 में अपनी ग्लोबल शुरुआत की थी। अब चीन में होमोलॉगेशन और सेल्स लाइसेंस एप्लिकेशन के साथ, कुछ प्रमुख स्पेक्स चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) की वेबस...