नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहला हाफ यानी 6 महीने खत्म हो चुके हैं। अप्रैल से सितंबर 2025 तक के दौरान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई मॉडल ने अपना दम दिखाया। वहीं, कुछ मॉडल ऐसे भी रहे जिन्हें ग्राहकों का इंतजार करना पड़ा। इस लिस्ट में मारुति की सबसे लग्जरी और प्रीमियम इनविक्टो भी शामिल है। दरअसल. ये MPV कंपनी के लिए इन 6 महीने के दौरान सबसे कम बिकने वाली कार रही। इसे सिर्फ 1600 ग्राहक मिले। यानी हर महीने इसे औसतन 266 ग्राहक ही मिले। कंपनी इस महीने इस कार पर 1.40 लाख रुपए तक के डिस्काउंट भी दे रही है। बता दें कि इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमत 24,97,400 रुपए से शुरू है। इनविक्टो की फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले 6 महीने की बिक्री की बात करें तो अप्रैल में 223 यूनिट, मई में 223 यूनिट, जून में 351 यूनिट, जुलाई में 351 यूनिट, अगस्त मे...