पटना, फरवरी 27 -- ट्रेनों में आमतौर पर TTE (Travelling Ticket Examiner) को टिकट की जांच करते हुए देखा जाता है। टिकट नहीं होने पर वो यात्रियों से जुर्माना भी वसूलते हैं। लेकिन अब एक ऐसे नकली टीटीई को पकड़ा गया है जो असली टीटीई की तरह ट्रेन में यात्रियों से जुर्माना वसूल रहा था। दरअसल ट्रेन नंबर 82355 पटना-सीएसटीएम सुविधा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच संख्या 5 में बुधवार को एक फर्जी टीटीई पकड़ा गया। वह खुद को ट्रेन का टीटीई बताकर यात्रियों पर जुर्माने की रसीद बना रहा था। इसी ट्रेन में कार्यरत टीटीई ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो पाया कि वह व्यक्ति असली टीटीई नहीं है। आरोपित को डीडीयू जंक्शन के स्थानीय जीआरपी के हवाले किया गया है। यह भी पढ़ें- फेसबुक पर बिहार पुलिस के कितने फॉलोअर्स, देश में दूसरे नंबर पर; पहले नंबर पर कौन यह भी पढ़ें- 2025 मे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.