नई दिल्ली, अप्रैल 2 -- पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आमतौर पर लग्जरी ट्रेनों की कोई खास चर्चा नहीं होती, लेकिन अगर गहराई से देखा जाए तो पाकिस्तान रेलवे की तेजगाम एक्सप्रेस को उनकी सबसे महंगी और आरामदायक ट्रेन माना जाता है। यह ट्रेन कराची से रावलपिंडी तक का सफर कराती है और अपने प्रीमियम सुविधाओं के चलते चर्चा में बनी रहती है।पाकिस्तान की शाही ट्रेन है तेजगाम एक्सप्रेस तेजगाम एक्सप्रेस पाकिस्तान की सबसे पुरानी और लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है, जिसकी शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। पहले यह कराची से पेशावर तक चलती थी, लेकिन बाद में इसे कराची से रावलपिंडी तक सीमित कर दिया गया। इस ट्रेन का नाम तेजगाम रखा गया, जिसका मतलब है तेज दौड़ने वाली"।क्या है खासियत? तेजगाम एक्सप्रेस में अलग-अलग क्लास के कोच उपलब्ध हैं, जिनमें इकॉनमी, एसी स्टैंडर्ड, एसी बिजनेस...