पिथौरागढ़, जुलाई 11 -- पिथौरागढ़ में घाट क्षेत्र में रामेश्वर मंदिर को जोड़ने वाला पैदल मार्ग एक दशक बाद भी नहीं बन सका है। जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों से लेकर श्रद्धालु सभी भुगत रहे हैं। स्कूली बच्चे तो इन दिनों जान जोखिम में डालकर उफनाई सरयू नदी किनारे पत्थरों में आवाजाही कर विद्यालय तक का सफर तय कर रहे हैं। अगर कोई छोटी सी भी चूक हुई या फिर किसी बच्चे का पैर फिसला तो वह सीधे नदी में गिरेगा।पत्थरों पर चढ़कर पहुंच रहे स्कूल जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर घाट क्षेत्र में जीआईसी दुबौला विद्यालय है। इस विद्यालय में वर्तमान में दो सौ से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रही हैं। दरअसल इन गांवों को विद्यालय से जोड़ने के लिए सड़क नहीं है। करीब दो किमी पैदल चलकर रामेश्वर मंदिर होते हुए छात्र-छात्राएं विद्यालय पहुंचते हैं। बारिश के कारण भूस्खलन से पैदल मा...