नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नेटफ्लिक्स की एक सुपरहिट साइंस फिक्शन सीरीज है जिसके अभी तक चार सीजन आ चुके हैं और अब इसका पांचवा सीजन आने वाला है। पांचवें सीजन का बजट सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि पांचवें सीजन के हर एपिसोड को करीब 450 से 550 करोड़ रुपये (50-60 मिलियन डॉलर) में बनाया गया है और कुल 8 एपिसोड रिलीज होने वाले हैं। मतलब सीरीज का कुल बजट करीब 4400 करोड़ है।सीरीज का नाम इस सीरीज का नाम 'स्ट्रेंजर थिंग्स' है। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद इसका पांचवां सीजन आने वाला है। मेकर्स ने वादा किया है कि पांचवां सीजन हर मायनों में "सबसे इमोशनल और सबसे बड़ा" होगा। शो में 80's की नॉस्टेल्जिक वाइब, जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स और हॉलीवुड-लेवल सेट्स भी देखने को मिलेंगे।हर एपिसोड एक फिल्म जैसा इस बार हर एपिसोड की लंबाई 90 से 120 मिनट रखी गई ह...