नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी अपने नेक्सा डीलरशिप की एंट्री लेवल कार इग्निस पर 75 हजार रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। इग्निस के AMT वैरिएंट पर अधिकतम 75,000 रुपए की छूट मिल रही है, जिसमें 45,000 रुपए का कैश ऑफर और 30,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस शामिल है। वहीं, इग्निस के मैनुअल वैरिएंट पर 70,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। बता दें कि नए GST 2.0 के बाद इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,35,100 रुपए हो गई है। यह भी पढ़ें- दिवाली पर बना लो फ्रोंक्स खरीदने का प्लान, कंपनी दे रही Rs.88000 का बड़ा डिस्काउंटमारुति इग्निस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इग्निस को सुजुकी के टोटल इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (STECT) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इ...