नई दिल्ली, जुलाई 3 -- भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) को सबसे सस्ती 7-सीटर माना जाता है। यूटिलिटी वैन सेगमेंट की मारुति सुजुकी ईको को बीते 6 महीनों यानी जनवरी से जून, 2025 के दौरान 66,248 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, बीते महीने यानी जून, 2025 में भी मारुति सुजुकी ईको को कुल 9,340 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान मारुति सुजुकी ईको की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं बीते 6 महीनों में हुई मारुति सुजुकी ईको की बिक्री के बारे में विस्तार से।मई में 12000 यूनिट से ज्यादा बिकी ईको बता दें कि जनवरी, 2025 में मारुति सुजुकी ईको को भारतीय मार्केट में कुल 11,250 नए ग्राहक मिले। जबकि फरवरी, 2025 में मारुति सुजुकी ईको को कुल 11,493 नए लोगों ने खरीदा। इसके अलावा, मार्च, 2025 में मारुति सुजुकी ईको को 10,40...