नई दिल्ली, जुलाई 2 -- मारुति सुजुकी इंडिया के लिए उसकी ईको का जादू कम नहीं हो रहा है। पिछले महीने यानी जून में इस कार को 9340 ग्राहक मिले। हालांकि, मई 2025 और जून 2024 की तुलना में इसे मंथली और ईयरली सेल्स में डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। जून 2024 में इसे 10,771 ग्राहक और मई 2025 में 12327 ग्राहक मिले। इसके बाद भी ये कंपनी के कई मॉडल की तुलना में बेस्ट सेलर रही। बता दें कि ईको देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कार भी है। इस यूटिलिटी वैन को 5, 6 और 7 सीटर फॉर्मेट में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.70 लाख रुपए है। ईको की सेल्स की बात करें तो ये हर महीने शानदार प्रदर्शन कर रही है। हर महीने इसकी सेल्स के आंकड़े बेहतर रहते हैं। नवंबर 2024 में इसकी 10,589 यूनिट, दिसंबर 2024 में इसकी 11,678 यूनिट, जनवरी 2025 में इसकी 11,250 यूनिट, फरवरी 202...