नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। ईको को वैन सेगमेंट में देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार मानी जाती है। बता दें कि FY2025-26 में अप्रैल से नवंबर के दौरान मारुति ईको ने 90,003 यूनिट से वैन की बिक्री की। जबकि ठीक एक साल पहले इसी दौरान मारुति ईको को 90,848 नए ग्राहक मिले थे। इसके अलावा, बीते महीने यानी नवंबर, 2025 में भी मारुति ईको को 13,000 से ज्यादा खरीददार मिले। ग्राहक मारुति सुजुकी ईको को 7-सीटर के अलावा 5-सीटर वैरिएंट में भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी ईको के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।ईको में है 6-एयरबैग की सेफ्टी मारुति सुजुकी ईको के फ्रंट में पावर स्टीयरिंग, हीटर के साथ AC, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर और डिज...