नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड दिवाली के मौके पर अपनी सबसे सस्ती या यूं कहा जाए की देश की सबसे सस्ती कार पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, इस महीने इसे खरीदने पर ग्राहकों को 47,500 रुपए तक के बेनिफिट मिलेंगे। नए GST 2.0 के बाद इस कार की कीमत में 1,29,600 रुपए की कटौती हुई है। पहले इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4,26,500 रुपए थी, जो अब घटकर 3,49,900 रुपए हो गई है। ये कार 32Km का माइलेज देती है। चलिए एक बार इसकी नई कीमतों को देखते हैं।मारुति एस-प्रेसो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 68PS की पावर और 89NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड भी है, जबकि 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इस इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑ...