नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर ने स्क्रीन पर विलेन के किरदार से अपनी खास पहचान बनाई। शक्ति कपूर ने 80 और 90 के दशक के दौरान खूब नेगेटिव और विलेन वाले रोल प्ले किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पर्दे पर अपनी कॉमेडी का भी जलवा दिखाया। दर्शकों ने उन्हें विलेन और कॉमेडियन के तौर पर काफी पसंद किया। लेकिन उनके करियर में एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने कुछ अलग करने की चाह को लेकर फिल्मों में लीड रोल तलाशना शुरू किया। ऐसे में शक्ति कपूर के हाथ एक फिल्म लगी, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था। लेकिन फिल्म के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उन्होंने कभी भी लीड रोल प्ले नहीं किया।इनके जैसे बनना चाहते थे शक्ति कपूर शक्ति कपूर ने हाल ही में 'द पावरफुल ह्यूमन्स' को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो पूरी तरह से दिवंगत एक्टर विनोद खन...