नई दिल्ली, जुलाई 4 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की पापुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2025 की पहली छमाही में हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है। साथ ही बीते महीने यानी जून, 2025 में हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बनी। बताते चलें कि हुंडई क्रेटा जून के साथ मार्च और अप्रैल महीने में भी देश की नंबर-1 कार रही है। ऐसे में आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं हुंडई क्रेटा की पापुलैरिटी के कारणों के बारे में विस्तार से।लेवल-2 ADAS से लैस है एसयूवी अगर सेफ्टी की बात करें तो कंपनी ने हुंडई क्रेटा में इसका खास ख्याल रखा है। हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को फीचर्स के तौर पर 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्...