नई दिल्ली, जून 20 -- दुनियाभर में हर साल 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जाता है। इस साल भी यह खास दिन 21 जून, दिन शुक्रवार को सेलिब्रेट किया जाएगा। शारीरिक और मानसिक सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए योग के महत्व को पूरी दुनिया मानती है। बात अगर बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन की करें तो उन्होंने भी योग की मदद से खुद को 82 साल में फिट और एनर्जेटिक बनाकर रखा हुआ है। अमिताभ बच्चन की फिटनेस को देखकर उनके फैंस उनके लिए बस यही कहते हैं-'एज इस जस्ट अ नंबर'। अगर आप भी अमिताभ बच्चन की फिटनेस और डाइट का सीक्रेट जानना चाहते हैं तो पढ़ें ये खबर।क्या है अमिताभ बच्चन की वेलनेस ट्रेनर का कहना अमिताभ बच्चन की वेलनेस ट्रेनर वृंदा मेहता ने 'Humans of Bombay' को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'अगर अमिताभ बच्चन अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद एक्सरसाइ...