नई दिल्ली, फरवरी 19 -- लग्जरी कार निर्माता कंपनी रॉल्स-रॉयस (Rolls-Royce) ने अपनी अब तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार ब्लैक बैज स्पेक्टर (Black Badge Spectre) को पेश कर दिया है। यह एक लग्जरी EV है, जो 1075Nm का टॉर्क और 650bhp पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो लक्जरी और हाई-परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं। आइए जरा विस्तार से इस ईवी की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बुकिंग के कितने दिन बाद मिलेगी ग्रैंड विटारा? वेटिंग पीरियड की डिटेल आ गई सामनेBlack Badge Spectre: पावर और परफॉर्मेंसडिजाइन और कस्टमाइजेशन इसमें बोल्ड डिजाइन और कस्टमाइजेशन देखने को मिलता है। इसमें वैपर वॉयलेट (Vapour Violet) पेंट फिनिश (ऑप्शनल Iced Black बोनट) दिया गया है। इसके अलावा इसमें 23-इंच के फाइव-स्पोक फोर्ज़्ड ए...