नई दिल्ली, जनवरी 27 -- निकट भविष्य में अपनी फैमिली के लिए नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट 5 लाख रुपये के आसपास है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, मार्केट में बढ़ती महंगाई और ग्राहकों के मॉडर्न फीचर्स वाले कारों की ओर बढ़ते रुझान की वजह से बजट सेगमेंट में काफी कम ऑप्शन बच गए हैं। इसके बावजूद भी मार्केट में कुछ सिलेक्टेड मॉडल बच गए हैं जिसकी कीमत 5 लाख रुपये के आसपास है। आइए एक नजर डालते हैं साल 2025 में मौजूद ऐसे ही 5 बजट कारों पर।Maruti Suzuki Celerio मारुति सुजुकी सिलेरियो सस्ती कारों का एक शानदार ऑप्शन है। बता दें कि सिलेरियो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मार्केट में मारुति सेलेरियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.36 लाख रुपये है।Tata Tiago नई बजट का...