नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- डिजिटल दुनिया जहां हर रोज बढ़ती जा रही है, वहीं पासवर्ड सुरक्षा पर हमारी लापरवाही भी उतनी ही खतरनाक साबित हो सकती है। हाल ही में NordPass नामक पासवर्ड मैनेजमेंट सर्विस द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में सामने आया है कि 2025 में भी लोग बेहद सरल और अनुमान लगाने योग्य पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। "123456", "admin", "qwerty", "password" और ऐसी ही कई अन्य वर्ड्स आज भी लाखों यूजर्स के अकाउंट्स की सुरक्षा की कमज़ोरी हैं। यह ट्रेंड सिर्फ टेक-नर्ड्स या हाइ-एंड यूजर्स का मामला नहीं है यह आम आदमी और छात्र-हर असल व्यक्ति के लिए भी जोखिम है। अगर आपका पासवर्ड आकार में छोटा, आसान या सामान्य है, तो आपके अकाउंट में खतरा बढ़ जाता है। 2025 में भी "123456" सबसे आम पासवर्ड क्यों है NordPass की रिपोर्ट में पाया गया कि "123456" 2025 में भी...