नई दिल्ली, मार्च 11 -- ICC Champions Trophy 2025 को भारतीय टीम ने अपने नाम किया। दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। भारत ने कुल सातवीं बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत ने सिर्फ और सिर्फ 12 खिलाड़ियों का इस्तेमाल ही इस चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के लिए किया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड में शामिल 15 में से 3 खिलाड़ी बेंच पर ही बैठे रहे। उन्हें सिर्फ ड्रिंक सर्व करने का मौका मिला। वे अपनी बारी का इंतजार करते रहे। भारत टूर्नामेंट की आठ टीमों में से इकलौता देश होगा, जिसने महज 12 खिलाड़ियों के दम पर टूर्नामेंट को जीता है। भारतीय टीम ने कुल पांच मैच इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत खेले और अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया। इस तरह सिर्फ 12 खि...