नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- रणवीर सिंह की धुरंधर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। फिल्म के रनटाइम की भी बहुत चर्चा है। 17 सालों बाद ये बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्म होने वाली है। फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट 1 सेकेंड है। धुरंधर की रिलीज के बीच हम आपको बॉलीवुड की 10 सबसे लंबी फिल्मों के नाम बता रहे हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एलओसी कारगिल है। एलओसी कारगिल: लिस्ट में पहले नंबर पर साल 2003 में रिलीज हुई वॉर ड्रामा फिल्म एलओसी कारगिल है। इस फिल्म का रनटाइम करीब 4 घंटे 15 मिनट था। मेरा नाम जोकर: लिस्ट में दूसरे नंबर पर साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म मेरा नाम जोकर है। फिल्म का रन टाइम 4 घंटे 4 मिनट है। संगम: लिस्ट में तीसरे नंबर पर साल 1964 में आई फिल्म संगम है। इस फिल्म का रनटाइम लगभग 3 घंटे 58 मिनट है। लगान: वन्स अपॉन...