नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- बिग बॉस 19 का खेल अब बस खत्म होने ही वाला है। 7 दिसंबर की रात जनता के सामने इस साल के बिग बॉस विनर का नाम होगा। इस साल बिग बॉस का सीजन 24 अगस्त को शुरू हुआ था। बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले हम आपको शो के उन पलों के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बिग बॉस 19 के फैंस को भी इमोशनल कर दिया था। बिग बॉस 19 के सबसे ज्यादा इमोशनल पलों को हम आपके सामने रख रहे हैं। जियो हॉटस्टार रियलिटी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में घरवालों के सबसे इमोशनल पलों को एक साथ दिखाया गया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है- इस सीजन कुल पल ऐसे थे जहां कंटेस्टेंट्स ने गेम को साइड कर, अपने इमोशन्स को खुलकर दिखाया। आपका कौन सा इमोशनल मूमेंट है सबसे फेवरेट।जब गौरव खन्ना के निकले थे आंसू इस रील की शुरुआत उस वीडियो से होती है ...