नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Champions Trophy 2025: भारत ने पाकिस्तान को पटखनी देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए। वहीं, पाकिस्तान के लिए अब टूर्नामेंट का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है। भारत के लिए इस जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। जहां पहले गेंदबाजों ने पाकिस्तान के अहम विकेट उखाड़े और उसके लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया। बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित और शुभमन ने छोटी लेकिन इंपैक्टफुल पारियां खेलीं। दोनों ने पॉजिटिव इंटेंट दिखाते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बना दिया। हालांकि अगर भारत की जीत के पांच हीरोज की बात करें तो इनमें हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के नाम उभरकर आते हैं। आइए जानते हैं कैसे... हार्दिक पांड्यापाकिस्तान के पूर्व कप्ता...