नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- दिवाली का त्योहार धार्मिक रूप से भी बहुत पवित्र होता है। कहते हैं रावण का अंत कर, 14 बरस के वनवास के बाद जब प्रभु श्री राम अयोध्या लौटे, तो अयोध्यावासियों से पूरी नगरी को दुल्हन की तरह सजा दिया। प्रभु के स्वागत में दीए जले, आतिशबाजियों हुईं, जो आज भी देखने को मिलते हैं। इस दिन लक्ष्मी-गणेश के अलावा भगवान श्री राम की भी पूजा की जाती है। यही वजह है कि कई लोग भगवान राम के मंदिर जा कर दिवाली पूजन करते हैं। अगर आप भी इस दिवाली प्रभु राम के मंदिर जाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको उनके कुछ प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में बता रहे हैं।अयोध्या का राम मंदिर दिवाली हो और भी अयोध्या के राम मंदिर में, इससे बड़े सौभाग्य की बात हो नहीं सकती। श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या, जहां पहली बार दिवाली मनाई गई होगी; वहां की दिवाली का नजारा कुछ ख...