नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- भारतीय कार खरीदार अब पहले जैसे नहीं रहे। पहले लोग कार खरीदते टाइम माइलेज और लुक्स देखते थे। जबकि आज की नई पीढ़ी सेफ्टी को टॉप प्रायोरिटी देती है। इसी बदली सोच ने कार कंपनियों को मजबूर किया है कि वे अपनी हर नई कार में ज्यादा से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स जोड़ें। सरकार ने भी इस ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए Bharat NCAP (BNCAP) शुरू किया जो कारों की सेफ्टी का सख्त क्रैश टेस्ट लेकर रेटिंग देता है। इस रेटिंग के आने के बाद कई ऐसी कारें सामने आई हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है और 5-स्टार सेफ्टी स्कोर हासिल किया है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 कारों के बारे में विस्तार से।मारुति सुजुकी डिजायर मारुति सुजुकी डिजायर ने माइलेज के साथ सेफ्टी में भी बड़ा छलांग लगाया है। न्यू जेनरेशन डिजायर ने भारत NCAP में पूरे 5-स्टार रेटिंग हासिल कर सबको...