नई दिल्ली, जनवरी 30 -- कैलिफोर्निया के टेक ब्रैंड Apple का जलवा स्मार्टफोन मार्केट में हमेशा देखने को मिलता है और दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में भी कई iPhone मॉडल्स शामिल हैं। काउंटरपॉइंट रिसर्च और बाकी इंटरनेशनल मार्केट एनालिसिस फर्म्स की रिपोर्ट्स से पता चला है कि इस दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स कौन से हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में Apple ने Samsung समेत बाकी एंड्रॉयड ब्रैंड्स को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, Apple और Samsung के अलावा कोई तीसरा ब्रैंड इस लिस्ट का हिस्सा नहीं बन सका है। नई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि iPhone 16 साल 2025 में भी दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना है और बैक-टू-बैक टॉप पर रहा है। खास बात यह है कि दुनिया के टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स की लिस्ट में ऐपल के...