नई दिल्ली, मई 25 -- किसी भी अकाउंट के लिए पासवर्ड और ATM के लिए उसका पिन किसी चाभी की तरह होते हैं, जो आपको खुद बनानी होती है। यही वजह है कि स्ट्रॉन्ग पासवर्ड या पिन बनाना बहुत जरूरी होता है, जिससे अकाउंट तक अटैकर्स या हैकर्स की पहुंच आसान ना रह जाए। पासवर्ड में तो यूजर्स स्पेशल कैरेक्टर्स और नंबर्स का कॉम्बिनेशन बना सकते हैं लेकिन चार अंकों का पिन सेट करते वक्त ज्यादा विकल्प नहीं होते। कई यूजर्स की आदत है कि वे अपने ATM का आसान पिन बनाते हैं, जिससे उसे याद रखने में दिक्कत ना हो और भूलने का डर ना रहे। ऐसे पिन अगर आपके लिए आसान हैं तो अटैकर्स या हैकर्स के लिए भी उनका पता लगाना आसान हो जाता है। Forbes की ओर से सबसे कमजोर पिन की लिस्ट शेयर की गई है। साथ ही उन पिन की लिस्ट भी शेयर की गई है, जिन्हें सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह भी पढ़...