नई दिल्ली, जून 26 -- Top 10 companies: एआई चिप बनाने वाली एनवीडिया आज दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। यह माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले भी वह एक दुनिया टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में पहले स्थान पर थी, लेकिन डीपसिक के आने के बाद इसके शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह नंबर वन का ताज खो दी। बुधवार 25 जून 2025 को एनवीडिया के शेयर आसमान छू गए और उसने एक बार फिर दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी का ताज हासिल कर लिया। दुनिया 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में भारत की कोई कंपनी नहीं है। इसके मुकाबले बहुत छोटे से देश ताइवान और सऊदी अरब की एक-एक कंपनी टॉप-10 में है। पूरी लिस्ट में अमेरिका का ही दबदबा है।मार्केट कैप के आधार पर दुनिया की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियां1. एनवीडिया (अमेरिका) मार्केट कैप: Rs.323.511 लाख करोड़ (लगभग...