नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- सुबह-शाम की हल्की गुलाबी ठंड में गरमा-गरम सूप पीने को मिल जाए तो दिन का खास बनना लाजमी हो ही जाता है। अगर आप भी सूप लवर हैं और अलग-अलग तरह के सूप ट्राई करना पसंद करते हैं तो दिल्ली की ये 5 जगह आपको बेहद पसंद आने वाली हैं। दिल्ली की चिलिंग विंटर नाइट्स में ये सूप न सिर्फ बॉडी को वार्म रखते हैं, बल्कि जायके का भी खास ख्याल रखते हैं। सूप चाहे चिकन का हो या अलग-अलग सब्जियों का, सेहत और जायके का खास ख्याल रखता है। सूप का सेवन इम्यूनिटी बूस्ट करके बदलते मौसम में बार-बार बीमार पड़ने से बचाता है। तो अगली बार जब कभी आपका सूप पीने का मन करे तो दिल्ली के इन 5 फेमस सूप पाइंट पहुंच जाएं।दिल्ली के 5 फेमस सूप पाइंटहैप्पी हक्का रेस्टोरेंट दिल्ली के पंडारा रोड पर स्थित हैप्पी हक्का रेस्टोरेंट का सूप लोगों के बीच काफी फेमस है। आप यहा...