बिजनौर, मई 7 -- पहलगाम की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए युद्ध की स्थिति पनप रही है। 1971 में भारत और पाकिस्तान का युद्ध हुआ था। उस युद्ध के दौरान बिजनौर में मॉक ड्रिल हुई थी। मार्क ड्रिल के दौरान लोगों को बताया जाता था कि सायरन बजते ही छिप जाना है। बिजनौर से लेकर धामपुर और नजीबाबाद आदि में मॉक ड्रिल हुई थी और रात होते ही ब्लैक आउट हो जाता था। रात में लालटेन तक जलाने की इजाजत नहीं दी जाती थी। वहीं 1971 के युद्ध में खान जफर सुल्तान को प्रशासन ने सेक्टर वार्डन बनाया था। खान जफर सुल्तान सेक्टर वार्डन बनने के पहचान पत्र को आज भी संजोए हैं। खान जफर सुल्तान ने बताया कि मेरे पिताजी सुल्तान अहमद खॉ को भी प्रशासन द्वारा सेक्टर वार्डन बनाया गया था और उनका पहचान पत्र भी उनके पास है। 1971 ...