नई दिल्ली, फरवरी 20 -- टीवी पर अलग-अलग सीरियल्स आते हैं, लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है। इनमें से कौन सा टीवी सीरियल अच्छा कर रहा है, कौन सा नहीं इसकी जानकारी हर हफ्ते जारी की जाने वाली टीआरपी लिस्ट से होती है। 2025 के छठे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है। इस बार टीआरपी में बड़ा उल्ट-फेर देखने को मिला है। स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा एक बार फिर नंबर 1 से नीचे आ गया है। वहीं, सब टीवी का सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 5 में आ गया है। आइए जानते हैं इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी सीरियल्स।  उड़ने की आशा: पिछले हफ्ते अनुपमा नंबर 1 पर था, लेकिन इस हफ्ते अनुपमा की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ उड़ने की आशा नंबर 1 पर आ गया है। उड़ने की आशा की इस हफ्ते की टीआरपी 2.1 रिकॉर्ड की गई है। अनुपमा: नंबर 1 से हटकर इस हफ्ते अनुपमा नंबर द...