संवाददाता, जून 28 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद के मिर्जागंज में यूपी पुलिस और एसटीएफ ने छापा मारकर जिस हकीम के घर से बड़ी संख्या में कारतूस और असलहे बरामद किए वो आखिर है कौन? पुलिस को 20 बोरों में भरकर कारतूस ले जाने पड़े। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये कौन सा हकीम है जिसने अपने घर दवाइयों की जगह इतनी बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस जमा कर रखे थे? पुलिस ने हकीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अब तक की मिली जानकारी के अनुसार हकीम का असली नाम सलाउद्दीन उर्फ लाला है। वह प्रदेश भर में हथियारों के सप्लाई नेटवर्क का महत्वपूर्ण सदस्य हो सकता है। बता दें कि गुरुवार देर शाम अचानक कई थानों की फोर्स और यूपी एसटीएफ की टीम ने हकीम के घर में छापा मारा तो वहां करीब 300 से अधिक 312, 315 बोर के असलहों के साथ डीबीबीएल रायफल, पिस्टल मिली...