नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव के मद्देनजर नेताओं की बयानबाजी इन दिनों सुर्खियां बनी हुई है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हाल के फौज में 10% का दबदबा वाले बयान पर चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इसे शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि सेना को जाति और धर्म की राजनीति में घसीटना देश के जवानों का अपमान है। पटना में मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "फौज को लेकर ऐसा बयान देना बेहद अफसोसजनक है। अगर विपक्ष का नेता ही सेना को जाति और धर्म के चश्मे से देख रहा है, तो इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।" पासवान ने कहा कि सेना देश की सेवा करती है, किसी जाति या धर्म की ...