नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उनका गुस्सा एक दिन पहले दिल्ली में उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उसकी मां के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर फूटा। दरअसल दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को उन्नाव रेप कांड के आरोपी पूर्व भाजपा नेता कुलदीप सिंह सेंगर राहत दी थी, इसी के विरोध में रेप पीड़िता अपनी मां के साथ इंडिया गेट पर धरने पर बैठ गई थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से जबरन उठा दिया था। इसी घटना का वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल ने अपना गुस्सा जताया। वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल ने लिखा, 'ये अब कड़वी सच्चाई बन चुकी है कि BJP के राज में इंसाफ उल्टा चलता है। रेप पीड़ितों और उनके परिवारों को ल...