मैनपुरी, जुलाई 12 -- सहेली के प्यार में पागल युवती की खबरें तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन अब दोस्त की मोहब्बत में एक युवक इस कदर चूर हो गया कि वह उससे शादी करने पर उतारू हो गया। परिवार वालों ने जब इस रिश्ते पर आपत्ति जताई तो वह बागी बन गया। यही नहीं दोस्त की शादी होने की खबर सुनते ही वह उसके घर पहुंचा और दूसरी जगह शादी नहीं करने की धमकी देने लगा। ऐसे में पुलिस तक बुलानी पड़ गई। पूरा मामला मैनपुरी जिले का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक युवक लड़की के कपड़े पहनकर विभिन्न कार्यक्रमों में नाचने वाले दोस्त के साथ काम करता था। उसे अपने कलाकार दोस्त से इस कदर मोहब्बत हुई कि वह उससे शादी करने पर आमादा हो गया। मामले ने तूल पकड़ा तो मामला पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर फिलहाल मामला शांत कर दिया है। मामला कोतवाली क्ष...