नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पर कॉमेंट्री के दौरान रमीज रजा की विवादित टिप्पणी का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि उन्होंने एक बार फिर एक अन्य खिलाड़ी का मजाक उड़ाया है। लाहौर में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान रजा ने बाबर आजम को लेकर कहा था कि ये आउट होगा तो ड्रामा करेगा। अब उन्होंने पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली के ड्रेसिंग सेंस की खिल्ली उड़ाई है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पीसीबी के पूर्व चेयरमैन ममीज रजा ने सोमवार को कॉमेंट्री के दौरान नोमान अली के चश्मे को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'वह एक फैंसी ग्लास पहना हुआ है। वेल्डिंग वाला ग्लास लग रहा है।' रमीज रजा की इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। कुछ पाकिस्तानी यूजर उन्हें खिलाड़ियों की इज्जत करने की नसीह...