नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ राशियों के लोग जीवन के शुरुआती वर्षों में धन और स्थिरता के लिए संघर्ष करते हैं, लेकिन समय के साथ इनकी किस्मत चमक उठती है। ये लोग देर से लेकिन अकूत धन-दौलत कमाते हैं। इनकी मेहनत, अंतर्ज्ञान और सही निर्णय इनको जीवन के मध्य या बाद के चरण में बड़ा आर्थिक लाभ दिलाते हैं। वृश्चिक, कुंभ, कर्क और कन्या राशि वाले लोग इसी श्रेणी में आते हैं। इनके ग्रह - मंगल, शनि, चंद्र और बुध देर से फल देते हैं, लेकिन जब देते हैं, तो भरपूर देते हैं। आइए जानते हैं इन राशियों की विशेषताएं और कैसे ये देर से अमीर बनते हैं।वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि मंगल और केतु से प्रभावित है। ये लोग गहन सोच वाले और रहस्यमय स्वभाव के होते हैं। जीवन के शुरुआती वर्षों में इन्हें धन से जुड़ी परेशानियां, नौकरी में रुकावट या निवेश में ...