प्रमुख संवाददाता, अगस्त 5 -- Loose Fastag will be blacklisted: अपनी गाड़ी से यात्रा के दौरान टोल टैक्स चुकाने के लिए यदि आप भी लूज फास्टैग (हाथ में फास्टैग लेकर सेंसर को दिखाना) का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। एनएचएआई (NHAI) के टोल प्लाजा पर अब ऐसा करने वालों के फास्टैग को काली सूची (ब्लैक लिस्टेड) में डाला जाएगा। इसकी सूची एनएचएआई ने भेज दी है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने 11 जुलाई से नियम बनाया कि टोल प्लाजा पर जिस किसी भी वाहन ने लूज फास्टैग का प्रयोग किया, उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। एनएचएआई लखनऊ के पीडी कर्नल शरद सिंह ने बताया कि 25 जुलाई तक की रिपोर्ट के अनुसार नवाबगंज, बारा, इटौंजा, सहिजना और निगोहां टोल प्लाजा टोल प्लाजा पर कुल 601 लोगों ने लूज फास्टैग का प्रयोग किया है। इसमें नवाबगंज पर 275, बारा पर 135...