लखनऊ, सितम्बर 12 -- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा, भाजपा वालों के पास काम नहीं है। अंदर से ये लोग खोखले हो गए हैं। ये वो लोग हैं जो जनता को अपना काम नहीं बता पा रहे हैं। इससे पहले अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सम्मानित किया। लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में सिख समुदाय के लोगों के साथ प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे अखिलेश यादव की मौजूदगी में पंजाबी गाना भी रिलीज किया गया, जो 2027 के चुनाव की थीम पर बनाया गया है। 20 सेकेंड के इस गाने में अखिलेश को यादव का शेरा और मुलायम का लाल बताया जा रहा है। यही नहीं गाने में अखिलेश को यूपी का नेता बताया जा रहा है। इस दौरान अखिलेश यादव अलग ही लुक में नजर आए। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान लाल रंग की पगड़ी पहने अखिलेश यादव ने सिख समाज को लेकर एक ...